मिर्जापुर, अगस्त 21 -- पड़री,हिन्दुस्तान संवाद। बिजली के लो बोल्टेज के चलते दस दिनों से पंप कैलान का संचालन नहीं होने से नाराज किसानों ने बुधवार को क्षेत्र के सरैया कमरघटा गांव के किसानों ने बुधवार को देवाही बिजली उप केंद्र पर धरना-प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि सरैया-सिंधौरा लघु नहर पिछले दस दिनों से लो बोाल्टेज की समस्या के कारण नहीं चल पा रही है। जिससे किसान अपने धान की फसल की सिंचाई नहीं कर पर रहे हैं। पानी के अभाव में फसल सूखने की कगार पर पहुंच गई है। बरसात न होने से धान की सिंचाई के लिए किसानों की उम्मीदें पंप कैनाल पर टिकी हैं,लेकिन लगातार दस दिन से नहर ठप रहने से खेतों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। बोल्टेज में सुधार नहीं हुआ तो किसानों की गाढ़ी कमाई बर्बाद हो जाएगी। किसानों ने चेतावनी दी कि लो बोल्टेज में जल्द सुधार नहीं हु...