रामगढ़, जून 2 -- गोला। गोला-मुरी मुख्य मार्ग पर डीवीसी चौक के पास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक गांव नेमरा सहित सिल्ली, मुरी से लेकर जमशेदपुर को जोड़ने वाली गोमती नदी पर बना पुल पूरी तरह से जर्जर हो गया है। यह पुल कभी भी धराशायी हो सकता है। इस पुल के ध्वस्त होने पर गोला की बड़ी आबादी का आवागमन पूरी तरह से ठप हो सकता है। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ टीम से यहां के लोगों ने अपनी समस्याएं साझा की। इसमें लोगों ने कहा कि पुल की मरम्मत जल्द करने की जरूरत है। गोला डीवीसी चौक के पास गोमती नदी पर बना पुल गोला प्रखंड की आधी आबादी के लिए लाइफ लाइन है। इस पुल के धाराशायी होने से लाखों लोगों का आवागमन पूरी तरह चौपट हो जाएगा। इसके ध्वस्त होने से पश्चिम बंगाल सहित लौहनगरी जमशेदपुर व सिल्ली-मुरी क्षेत्र से संपर्क पूरी तरह से कट जाएगा। दर्जनों गांव के लो...