फिरोजाबाद, नवम्बर 13 -- कोटला रोड पर बना हुआ खत्ताघर आसपास के लोगों के लिए परेशानी बना हुआ है। चनौरा पेट्रोल पंप से आगे जाने वाली राह से खत्ताघर का रास्ता जाता है तो इस खत्ताघर की राह पर आपको हर वक्त गंदगी देखने को मिलेगी। नगर निगम की गाड़ियां खुले में कूड़े को भरकर ले जाती हैं तो यह कूड़ा आसपास के खेतों में गिरता है। इस कूड़े में शामिल पॉलीथिन खेतों में बिछ रही है तो उससे उपजाऊ जमीन की उर्वरक क्षमता भी खो रही है। अन्नदाता परेशान हैं तो घरों में रहने वाले खत्ताघर से उठने वाली दुर्गंघ से परेशान। ऐसे में जानवरों को जलाने वाले प्लांट का नया प्रोजेक्ट भी यहां पर ही लगने की खबर पर लोग आंदोलित हो उठे हैं तथा इसका विरोध कर रहे हैं। हिन्दुस्तान ने बोले फिरोजाबाद के तहत खत्ताघर से परेशान एवं प्लांट का विरोध करने वाले महिला पुरुषों से बात की तो उनकी जु...