देवघर, अप्रैल 20 -- जामताड़ा जिला के नारायणपुर से बोलोरो लेकर भाग रहे एक आरोपी को जिले के करौं थाना क्षेत्र स्थित सीरिया गांव के ग्रामीणों द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया l ग्रामीणों ने आरोपी को करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सीमा से खदेड़ रहे नारायणपुर थाना पुलिस को सीरिया गांव पहुंचने पर उन्हें आरोपी को सौंप दिया l आरोपी ने नारायणपुर थाना की पुलिस को 3 किलोमीटर तक लुकाछिपी कराते रहा l गांव से आरोपी को कागज़ी कार्रवाई के लिए करौं थाना ले जाया गया l कागजी कार्रवाई पूरा होने के बाद आरोपी को नारायणपुर पुलिस अपने साथ ले गई l नारायणपुर थाना के सहायक थाना प्रभारी अमर सिंह तापे से मिली जानकारी के अनुसार करमाटांड़ थाना क्षेत्र के टाडाबहाल, इस्लामपुर, हिरणातांड गांव के मजहर भट्ट नारायणपुर थाना क्षेत्र के कटारी गांव के इकबाल अंसारी का बोलोरो एक महीना पूर्व ले...