संतकबीरनगर, नवम्बर 26 -- पौली, हिन्दुस्तान संवाद। जिले की पुलिस ने अजीबोगरीब कारनामा किया है। एक सेवानिवृत्त फौजी की बोलेरो पर विदआउट हेलमेट के आरोप में 1000 रुपये का चालान काट दिया है। रिटायर फौजी ने कहा कि पुलिस कर्मियों के मनमानी की शिकायत उच्चाधिकारियों से करेंगे। महुली थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी रिटायर फौजी गोपाल सिंह यादव के बोलोरो गाड़ी का पुलिस ने विदाउट हेलमेट के आरोप में चालान काटा है। रिटायर्ड फौजी गोपाल सिंह यादव सीएचसी हैंसर में सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात हैं। उनकी बोलोरो गाड़ी पर विदाउट हेलमेट का चालान कटने का जब मैसेज मोबाइल पर आया तो रिटायर्ड फौजी उस मैसेज को देख परेशान हो गया। रिटायर फौजी ने बताया कि उनकी बोलोरो गाड़ी गेट के अंदर खड़ी थी। उसके बाद भी पुलिस ने बोलोरो गाड़ी पर विदाउट हेलमेट का 1000 रुपये का चालान ...