गोरखपुर, मई 29 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। तारामण्डल क्षेत्र की रेल विहार फेज-03 कॉलोनी की लंबे समय से उपेक्षित सड़कों और पार्क की सूरत बदलने की तैयारी है। जर्जर सड़कों और अव्यवस्थित नालियों की समस्या झेल रही इस कॉलोनी में जल्द ही नई सीसी सड़कों और आरसीसी नालियों का निर्माण होगा। इसके लिए 2.02 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे। ई-टेंडर के जरिए मेसर्स सविता श्रीवास्तव फर्म का चयन करते हुए वर्क ऑर्डर भी सौंप दिया गया है। 29 सितंबर तक फर्म को सड़कों का निर्माण पूरा करना होगा। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 20 जनवरी के अंक में बोले गोरखपुर की कड़ी में 'क्षतिग्रस्त सड़कें, नालियों पर अतिक्रमण से दुश्वारी शीर्षक से इस कॉलोनी की समस्याओं को उजागर किया था। इस खबर के बाद गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने समस्या को संज्ञान लिया और ...