देहरादून, सितम्बर 14 -- उत्तराखंड के माध्यमिक स्कूलों में प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापकों के 88 फीसदी पद खाली। राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य की कुल स्वीकृत पद 1385 है जिसमें से 1208 पद वर्तमान में खाली चल रहे हैं। इसी प्रकार प्रधानाध्यापक हाई स्कूल के कुल स्वीकृत 910 पद हैं, जिसमें से 830 पर वर्तमान में रिक्त चल रहे हैं। इन्हें भरने के लिए सरकार संशोधित नियमावली को मंजूरी दे चुकी है, बावजूद इसके राजकीय शिक्षक संघ आंदोलन कर रहा है तो भर्ती समर्थक शिक्षक अलग से मोर्चा खोले हुए हैं। प्रधानाचार्य भर्ती परीक्षा को लेकर शिक्षकों के रुख और उससे प्रभावित होती शिक्षा व्यवस्था पर एक रिपोर्ट- कैबिनेट ने 23 जुलाई को कैबिनेट की मंजूरी प्रधानाचार्य सीधी भर्ती की संशोधित नियमावली को कैबिनेट ने 23 जुलाई को मंजूरी दी। इसके साथ ही राज्य के इंटर कॉलेजो...