हापुड़, नवम्बर 5 -- हापुड़। कार्तिक पूर्णिमा मेले के चलते गढ़मुक्तेश्वर रुट पर श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ गई है। ऐसे में बसों की संख्या कम पड़ रही है। अतिरिक्त बसों का संचालन होने के बाद भी श्रद्धालुओं को बसों में सफर करने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। श्रद्धालु बसों की संख्या बढ़वाने की मांग उठा रहे हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। रोडवेज के अधिकारियों को इस तरफ अतिशीघ्र ध्यान देते हुए बसों की संख्या में वृद्धि करनी चाहिए ताकि श्रद्धालुओं को डग्गामार वाहनों में सफर नहीं करना पड़े। बसों में संख्या में तुरंत वृद्धि होने से आज पूर्णिमा के दिन श्रद्धालुओं को राहत मिल सकती है। कार्तिक पूर्णिमा मेला शुरू हो गया है। ऐसे में यहां रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। यहां रोडवेज के स्थानीय हापुड़ डिपो द्वारा विभिन्न रुटों ...