नई दिल्ली, फरवरी 17 -- नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 02 में आने वाला खंदारी गढ़ी इलाका शहर से लगा हुआ है। इलाके में लगभग 1800 घर बने हुए हैं। जबिक यहां लगभग 14000 की आबादी रहती है। लेकिन यहां के बाशिंदे इन दिनों मूलभूत सुविधाओं के लिए मोहताज हैं। सोमवार को हिन्दुस्तान टीम के साथ स्थानीय लोगों ने अपना दर्द बांटा। मोहल्ले के रोहित कुमार और हरी कुमार ने बताया कि इलाके में गंदगी की गंभीर समस्या है। कई-कई दिन हो जाते हैं और साफ-सफाई नहीं होती है। जिसके चले नालियां चोक पड़ी हुई है। जगह-जगह गंदगी और कूड़े-कचरे के ढेर लगे हुए हैं। हरीश कुमार और राकेश कुमार ने बताया कि इलाके में एक मात्र सामुदायिक शौचालय बना हुआ है, लेकिन काफी लंबे टाइम से इस शौचालय में ताला लगा हुआ है। ऐसे में शौचालय जाने के लिए लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता ह...