हाजीपुर, फरवरी 23 -- साधारण थाली की कीमत के बराबर भी नहीं रसोइयों का मानदेय महंगाई बढ़ती जा रही है। आज महंगाई के समय में महज 1650 रुपए मासिक मानदेय में गुजारा मुश्किल है। साल भर खटना होता है, लेकिन सरकार महज 10 माह का वेतन ही हमें देती है। इसके कारण परिवार चलाने में तंगी से गुजरना होता है। इसके साथ ही सुबह नौ बजे से लेकर विद्यालय बंद होने तक हमारी सेवा ली जाती है। इसके तहत हमें कम से कम दैनिक मजदूरी मिलनी चाहिए। इसके साथ ही अवकाश का प्रावधान भी सरकार को करनी चाहिए। हम महिलाओं को अपने घर के कामकाज के साथ स्कूल के मिडडेमिल योजना को सफल बनाने के लिए एक पैर पर खड़े होकर काम करना पड़ता है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के बोले हाजीपुर अभियान के दौरान रसोइयों ने अपने दर्द को खुलकर साझा किया। प्रस्तुत है रिपोर्ट: रसोइया का काम भोजन तैयार करना तो होता...