हाजीपुर, फरवरी 24 -- बोले हाजीपुर : गुदरी सब्जी मंडी में नहीं हैं बिजली, पानी और शुद्ध पेयजल की सुविधा खुले आसमान के नीचे शहर की गुदरी मंडी में छोटी सी जगह में थोक और खुदरा सब्जी का कारोबार करने के लिए बाजार लगता है। इस छोटी सी जगह पर लगने वाले बाजार में करीब सौ से अधिक कारोबारी थोक सब्जी मंगाकर कारोबार करते हैं। हाजीपुर गुदरी रोड स्थित सब्जी मंडी की समस्या को लेकर आपके अपने अखबार हिंदुस्तान ने बोले हाजीपुर अभियान के तहत सब्जी विक्रेताओं से बात की। जिसमें इनके समूह ने अपनी समस्या गिनाई और कुछ सुझाव भी दिए। बोले कि जिले में ठीक-ठाक सब्जीमंडी तक नहीं है। खुले आसमान के नीचे सब्जियां गंदगी में पड़ी रहती है। व्यापारियों की संख्या तो बढ़ गई है, लेकिन मंडी का विस्तार नहीं हुआ। बाजार समिति में भी जगह नहीं दी जा रही है। प्रस्तुत है रिपोर्ट...। विक...