हल्द्वानी, मई 15 -- हल्द्वानी। गौलापार स्थित कुंवरपुर के ग्रामीण लंबे समय से कई मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिससे उनका दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। क्षेत्र में तेजी से पैर पसारते नशे के कारोबार ने लोगों को गहरी चिंता में डाल दिया है, युवा पीढ़ी इस दलदल में फंसती जा रही है। वहीं साल भर बनी रहने वाली लो-वोल्टेज की समस्या गर्मी के मौसम में ग्रामीणों के लिए आफत बन गई है। बिजली के उपकरण शोपीस बनकर रह गए हैं। इसके अतिरिक्त, सिंचाई गूलों की वर्षों से सफाई नहीं होने के कारण किसानों को खुद ही गंदगी साफ करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इन समस्याओं ने कुंवरपुर के निवासियों को त्रस्त कर दिया है और वे जिम्मेदार विभागों से तत्काल समाधान की उम्मीद कर रहे हैं। जब बोले हल्द्वानी की टीम ने क्षेत्र का दौरा कर लोगों से उनकी समस्याएं जानीं, त...