हल्द्वानी, जुलाई 12 -- हल्द्वानी। वर्ष 2018 से नगर निगम में शामिल ग्रामीण वार्ड क्षेत्र के व्यवसायी निगम की ओर से भवन टैक्स के नोटिस मिलने से परेशान हैं। व्यापारियों ने शुक्रवार को पीलीकोठी के एक निजी भवन में एकत्र होकर अपनी समस्याओं को लेकर महापंचायत की। इस मौके पर नगर और ग्रामीण क्षेत्र के नए वार्डों से पहुंचे व्यापारियों ने कहा कि उन्हें निगम में जुड़े हुए सात साल पूरे होने को हैं, लेकिन सुविधाओं के नाम पर उनके साथ छलावा हो रहा है। उन्होंने सरकार और निगम पर अव्यवस्था के गंभीर आरोप लगाए और कहा कि 2018 में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने नए वार्डों में 10 साल तक किसी भी तरह का कर नहीं लेने की घोषणा की थी। कहा था कि बिजली, सड़क, पानी, नाली और सीवरेज की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी, लेकिन हालात इसके उलट हैं। व्यापारियों का कहना है कि निगम ने दो माह ...