हल्द्वानी, जून 27 -- हल्द्वानी। शहर में आबादी और मुख्य सड़कों के किनारे से गुजरने वाली खुली नहरें जानलेवा साबित हो रही हैं। इसके बावजूद प्रशासन और जिम्मेदार विभागों की ओर से अब तक सुरक्षा के कोई ठोस इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों द्वारा नहरों की कवरिंग, सुरक्षा रेलिंग, स्ट्रीट लाइट और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग उठाई जा रही है, लेकिन विभाग सुनवाई नहीं कर रहे हैं। बीते बुधवार को ही फायर स्टेशन के पास तीखे मोड़ पर कार नहर में गिरने से चार लोगों की मौत के मामले ने विभागों की लापरवाही को उजागर किया है। गुरुवार को बोले हल्द्वानी की टीम घटना स्थल पर पहुंची और आसपास के लोगों से बात की तो उन्होंने सड़क सुरक्षा से संबंधित खामियों को खुलकर उजागर किया और उनके समाधान के लिए उपाय भी सुझाए। हल्द्वानी की फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई) से...