हल्द्वानी, अप्रैल 21 -- हल्द्वानी। बच्ची नगर का राजस्व गांव भरतपुर कई साल से पेयजल की समस्या से जूझ रहा है। खीमपुर गांव के नलकूप से इस गांव के लिए पेयजल की व्यवस्था है, लेकिन आबादी बढ़ने से अब लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में लोगों को निजी टैंकरों से पानी मंगवाने को मजबूर होना पड़ता है लेकिन उनके भी दाम हर साल बढ़ जाते हैं। लोगों का कहना है यदि सरकार निजी टैंकरों के दाम की दर तय कर दें तो आसानी होगी। गांव में वर्तमान में खुशालपुर के नलकूप से आपूर्ति करने के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन इसके लिए भी कई माह से जल संस्थान की ओर से टेस्टिंग का कार्य चल रहा है। वहीं गांव में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं है। सड़क बदहाल होने से कॉलोनियों में जल भराव की समस्या रहती है। बोले हल्द्वानी की टीम जब इस गांव में पहुंची तो ग्रामीणों ने अ...