हल्द्वानी, अक्टूबर 9 -- हल्द्वानी। ग्राम सभा हाथीखाल और आस-पास के पांच गांव हरीपुर तुलाराम, बकुलिया, सकुलिया, मोटाहल्दु और मोतीनगर के ग्रामीण पिछले 14 वर्षों से बदहाल सड़क के पुनर्निर्माण की बाट जोह रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे क्रॉसिंग से गौला गेट तक सड़क के सुधारीकरण की मांग को लेकर कई बार धरना-प्रदर्शन करने के बावजूद लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। विभाग की लापरवाही के चलते सैकड़ों लोग धूल और जानलेवा गड्ढों से भरी सड़क पर चलने को मजबूर हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि मात्र डेढ़ किलोमीटर के इस मुख्य मार्ग के लिए Rs.2 करोड़ 46 लाख का बजट स्वीकृत होने की जानकारी खुद अधिकारियों ने दी थी, फिर भी टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं हुई। ग्रामीणों ने कहा कि करीब एक साल पहले सड़क के दोनों ओर दीवार बनाने का काम शुरू हुआ ...