हल्द्वानी, अप्रैल 25 -- बरेली रोड पर धान मिल के निकट सिंधी कॉलोनी वासी पांच सालों से नगर निगम के वार्ड 59 का हिस्सा होने के बाद भी समस्याओं से जूझ रहे हैं। क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ी है। यहां पिछले चार महीनों से सफाई कर्मचारी नहीं आया है, जिससे मोहल्ले में गंदगी का अंबार लग गया है। नालियों की सफाई नहीं होने से दुर्गंध और मच्छरों की भरमार हो गई है। स्थानीय खुद ही सफाई करने करने को मजबूर हैं। गली में सीवर लाइन का काम भी अधूरा छोड़ दिया गया है, जिससे जलभराव की स्थिति बनी रहती है। जबकि इसी रोड पर सामने स्थित वार्ड 60 में नियमित सफाई हो रही है, जिससे कॉलोनी के लोग भेदभाव महसूस कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कॉलोनी में सीवर लाइन निर्माण कार्य अधूरा छोड़ा गय...