हल्द्वानी, जुलाई 11 -- हल्द्वानी का मुख्य बाजार शहर की आर्थिकी की रीढ़ है। यह रीढ़ मूलभूत सुविधाओं की कमी की गंभीर समस्या से जूझ रही है। इस कारण व्यापारियों और ग्राहकों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। शाम होते ही खराब स्ट्रीट लाइटों के कारण बाजार अंधेरे में डूब जाता है, जिससे न केवल खरीदारी प्रभावित होती है बल्कि सुरक्षा को लेकर भी चिंता भी बढ़ गई है। वहीं, पटेल चौक के पीपलेश्वर मंदिर के आसपास बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। बंदर दुकानों से सामान उठा ले जाते हैं और राहगीरों को परेशान करते हैं, जिससे व्यापारी त्रस्त हैं। इसके साथ ही, लावारिस पशु बाजार में खुलेआम घूमते है जो दुर्घटनाओं का सबब बनते हैं। पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं होने से पटेल चौक अनधिकृत पार्किंग स्थल बन गया है। इस कारण यहां अक्सर जाम लगता है और यातायात व्यवस्था चरमरा ...