हल्द्वानी, जुलाई 14 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी का वार्ड 45 इन दिनों बदहाल सड़कों, जलभराव और मूलभूत सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा है। गांधी फार्म फेज-1, कृष्णा विहार फेज-2, प्रताप नगर, बच्ची विहार, पुष्प विहार, शिव विहार फेज-2 व फेज-3 और साई विहार जैसे इलाकों के निवासी टूटी सड़कों और जल भराव की गंभीर समस्या से परेशान हैं। कीचड़ और गड्ढों से भरे रास्ते लोगों का चलना दूभर कर रहे हैं। पुष्प विहार में सिंचाई गूलों पर अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे पानी की निकासी बाधित हो रही है। इसके साथ ही क्षेत्र में और भी कई गंभीर समस्याएं हैं। बोले हल्द्वानी की टीम जब यहां के लोगों के बीच पहुंची, तो उन्होंने खुलकर अपनी समस्याएं बताईं और समाधान के लिए सुझाव भी दिए। करीब आठ हजार की आबादी वाले इस क्षेत्र के लोग अतिक्रमण, बदहाल सड़कों, जलभराव और लावारिस पशुओं के आत...