हल्द्वानी, जून 28 -- हल्द्वानी। शहर के बरेली रोड स्थित वार्ड 19 और 20 की सावित्री कॉलोनी के दो वार्ड एक साथ जुड़े होने के कारण उपेक्षाओं की शिकार हो रही हैं। कॉलोनी में दो तरफ दो अलग-अलग वार्ड होने के कारण यहां साफ सफाई तक ठीक से नहीं हो पाती है। कॉलोनी में नालियों की सफाई नियमित रूप से नहीं होती, कई जगह तो नाली निर्माण ही नहीं हुआ, जिससे बरसात का पानी सीधे सड़कों और घरों तक पहुंच रहा है। निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से जहां-तहां गंदा पानी जमा हो जाता है और इससे मच्छरों के पनपने का खतरा भी बढ़ गया है। बरसात के दिनों में कॉलोनी में लोगों को पेयजल किल्लत की परेशानी से जूझना पड़ता है। यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि कॉलोनी में ऊपर की तरफ वार्ड 19 का हिस्सा आता है और वहां के लिए सफाईकर्मी भी वार्ड 20 से व्यवस्था कर लगाया गया है, लेकिन ...