हल्द्वानी, अक्टूबर 29 -- रजनी मेहता, हल्द्वानी। वनभूलपुरा वार्ड 21 में गली नंबर 6 बदहाली की तस्वीर पेश कर रही है। क्षेत्र में गलियां जगह-जगह खुदी पड़ी हैं, सड़कें टूटी हुई हैं और नालियां ओवरफ्लो की स्थिति में हैं। बंजारा मस्जिद और बिलाली मस्जिद तक जाने वाले रास्तों पर धूल का गुबार लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन गया है। आलम ये है कि सड़कों से उठती धूल सिर्फ आंखों में नहीं फेफडों में भी उतर रही है। इससे स्थानीय लोग सांस और दमा की चपेट में आ रहे हैं। लोगों को मास्क लगाकर रहना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक साल पूर्व सीवर लाइन डालने के बाद से सड़क का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। क्षेत्रवासियों के अनुसार दीवाली से भी पहले से क्षेत्र में कूड़ा जमा है। कई बार निगम में शिकायत देने के बाद भी क्षेत्र में न तो सफाईकर्मी पहुंचे और न ही कूड़...