हल्द्वानी, अक्टूबर 10 -- हल्द्वानी। लामाचौड़ क्षेत्र के तीन गांव जयपुर पाडली नम्बर दो, खड़कपुर ईसाई और देवपुर कुरिया के ग्रामीण लंबे समय से कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। गांव में जल जीवन मिशन की पाइपलाइन बिछने के बावजूद अब तक पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है, जिससे लोग पेयजल के लिए दर-दर भटक रहे हैं। वहीं गांवों को जोड़ने वाली सड़कें टूटी हुई हैं, इससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। दूसरी ओर, जंगली जानवरों के बढ़ते आतंक से ग्रामीण और किसान परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि फसलों की सुरक्षा के लिए उन्हें रातभर खेतों में पहरा देना पड़ता है। बोले हल्द्वानी की टीम ने जब ग्रामीणों से बात की तो उन्होंने बताया कि वन विभाग से सोलर फेंसिंग लगवाने के लिए पत्राचार किया, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों ने सुरक्षा दीवार और सोलर फेंसिंग ...