हल्द्वानी, अक्टूबर 28 -- रजनी मेहता, हल्द्वानी। शहर का रामलीला मोहल्ला इन दिनों उपेक्षा और अव्यवस्था का दंश झेल रहा है। यहां सड़कें करीब दो महीनों से क्षतिग्रस्त हैं, जिससे स्थानीय लोगों और व्यापारियों को रोजाना परेशानी झेलनी पड़ती है। बरसात में सड़क पर गड्ढों में बारिश का पानी भर जाता है। वहीं, क्षेत्र का एकमात्र पार्क रखरखाव के अभाव में जर्जर हो चुका है। मोहल्ले के 25 परिवार और करीब 50 व्यापारी लंबे समय से नगर निगम और जिम्मेदार अधिकारियों से सुधार की उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन अब तक किसी ने सुध नहीं ली है। घनी आबादी वाले क्षेत्र में बंदरों के आतंक से व्यापारी और मोहल्लेवासी परेशान हैं। मोहल्ले में यहीं से गौलापार और काठगोदाम के लिए ऑटो संचालन की व्यवस्था है लेकिन ऑटो खड़े करने के लिए पार्किंग की सुविधा नहीं होने के कारण चालक तारा पार्क...