हल्द्वानी, अप्रैल 23 -- हल्द्वानी। बड़ी मुखानी के राधा कृष्ण विहार क्षेत्र के लगभग 500 परिवार पिछले 6-7 महीनों से जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। वार्ड नंबर-51 में पड़ने वाले इस क्षेत्र में नालियों से पानी की उचित निकासी नहीं होने के कारण सड़कों पर जलभराव की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, थोड़ी सी बारिश होने पर भी गंदा पानी सड़कों पर भर जाता है और घरों व दुकानों में घुस जाता है। इससे उनके सामान को भारी नुकसान होता है। नालियों में जमी गंदगी की वजह से क्षेत्र में काफी दुर्गंध फैली हुई है। लोगों ने बताया कि अब घरों के दरवाजें व खिड़कियां भी नहीं खोल पाते हैं। यहां के लोगों के अनुसार पानी निकासी की उचित व्यवस्था बनाई जानी चाहिए। बोले हल्द्वानी की टीम जब इस क्षेत्र में पहुंची तो लोगों ने अपनी समस्याएं बताने के साथ...