हल्द्वानी, नवम्बर 19 -- दीक्षा बिष्ट लमगड़िया, हल्द्वानी। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर हल्द्वानी के सबसे पुराने और व्यस्त बाजार मंगलपड़ाव में सार्वजनिक शौचालय नहीं होने की चर्चा हो रही है। इस वजह से व्यापारियों और ग्राहकों को बीते एक साल से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि नगर निगम ने सड़क चौड़ीकरण परियोजना के दौरान आंबेडकर पार्क के पास सालों पहले बने सार्वजनिक शौचालय को तोड़ दिया गया था। व्यापारियों का आरोप है कि नगर निगम ने सार्वजनिक शौचालय को तोड़ने से पहले कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की। जबकि मंगलपड़ाव बाजार में रोजाना सैकड़ों लोगों का आवागमन होता है। शौचालय नहीं होने के कारण व्यापारियों को अपनी दुकानें बंद कर दूर जाना पड़ता है। वहीं ग्राहकों को भी मजबूरी में इधर-उधर भटकना पड़ता है। 'हिन्दुस्तान' की बोले हल्द्वानी की ...