हल्द्वानी, मई 1 -- हल्द्वानी। कालाढूंगी चौराहे के पास स्थित शिवपुरी भवानीगंज क्षेत्र अवैध पार्किंग और गंदगी फैलाने का जोन बन गया है। क्षेत्र में मुख्य सड़क से लेकर आंतरिक मार्गों तक हर जगह वाहन खड़े रहते हैं। इससे दिनभर क्षेत्र में यातायात प्रभावित रहती है। क्षेत्र में मुख्य सड़क से अंदर नगर निगम की जमीन है। इसकी देखरेख नहीं होने और मामला कोर्ट में विचाराधीन होने की वजह से यहां दिनभर खुले में गंदगी की जाती है। इसके अलावा यहां अतिक्रमणकारियों का भी कब्जा है। वहीं रात में यहां नशेड़ियों की ओर से अराजकता फैलाई जाती है। इस जमीन के पास ही कई व्यवसायियों की दुकानें और आवासीय मकान भी हैं। ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को दिन-रात ऐसे माहौल से जूझना पड़ता है। बोले हल्द्वानी की टीम जब लोगों के बीच पहुंची तो उन्होंने खुलकर अपनी समस्याएं बताने के साथ ...