हल्द्वानी, जुलाई 16 -- हल्द्वानी। लामाचौड़ स्थित बोरा और कुरिया गांव के लगभग एक हजार निवासी स्ट्रीट लाइट की कमी, क्षतिग्रस्त सड़कों और असुरक्षित माहौल से बेहद परेशान हैं। गड्ढों और धूल से भरी सड़कें दुर्घटनाओं का कारण बन रही हैं। इसके साथ ही स्ट्रीट लाइट न होने की वजह से शाम होते ही पूरा गांव अंधेरे में डूब जाता है, जिससे महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं। उन्हें बाहर निकलने में डर लगता है। क्षेत्र में रोजाना पानी भी नहीं आता है, जिससे ग्रामीणों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है। बोले हल्द्वानी की टीम जब यहां के लोगों के बीच पहुंची, तो उन्होंने खुलकर अपनी समस्याएं बताईं और समाधान के लिए सुझाव भी दिए। हल्द्वानी के लामाचौड़ स्थित इन गांवों की सड़कों की हालत बेहद खराब हो चुकी है। जगह-जगह गड्ढे और जर्जर मार्ग होने के कारण आवागमन ...