हल्द्वानी, जून 24 -- हल्द्वानी। काठगोदाम स्थित बद्रीपुरा क्षेत्र के 250 से ज्यादा परिवारों के लिए हर साल मानसून तबाही लेकर आता है। जब भी बारिश बढ़ती है, यहां रहने वाले लोग अपने ही घरों में खौफ खाने लगते हैं। हर किसी को आठ अगस्त 2023 की वह शाम याद आती है जब सुनकोट क्षेत्र में बादल फटने से कलसिया नाले में आए सैलाब में दर्जनों घर बह गए थे। इसके बाद भी यहां सुरक्षा कार्य नहीं कराए गए हैं। ऐसे में मानसून का दौर शुरू होते ही एक बार फिर यहां के लोग खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। जब बोले हल्द्वानी की टीम बद्रीपुरा पहुंची तो यहां रह रहे लोगों ने खुलकर अपनी पीड़ा बताई और समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव भी दिए। नगर निगम क्षेत्र में शामिल होने के बावजूद बद्रीपुरा के लोग मूलभूत नागरिक सुविधाओं के गंभीर अभाव से जूझ रहे हैं। नियमित कूड़ा निस्तारण ...