हल्द्वानी, सितम्बर 30 -- हल्द्वानी। पनियाली और बजूनिया हल्दू में इन दिनों लोग जगली जानवरों के आतंक से परेशान हैं। दोनों ग्राम पंचायतों में करीब एक किलोमीटर तक धान, मक्का समेत अन्य फसलें जंगली हाथी ने रौंद दी हैं। रिहायशी इलाकों में हाथी के पहुंचने से लोगों की सुरक्षा को भी खतरा बना हुआ है। फसलों को बचाने के लिए ग्रामीण खेतों में रात भर पहरा देने को मजबूर हैं। ग्रामीण वन विभाग के अफसरों को पत्र देते रह गए लेकिन अभी तक समस्या का कोई हल नहीं निकला है। हालात यह हैं कि कई हेक्टेयर खेतों में धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। खेती कर रहे किसानों के पास अपने खाने के लिए भी अनाज की व्यवस्था नहीं है। बोले हल्द्वानी की टीम ने इन गांवों में जाकर जब ग्रामीणों से बात की तो उनका दर्द छलक पड़ा। उन्होंने खुलकर अपनी समस्याएं रखीं और सुझाव भी दिए। ग्रा...