हल्द्वानी, फरवरी 13 -- हल्द्वानी। तीस साल से हल्द्वानी की मंगलपड़ाव मंडी में फूल बेचकर अपना परिवार चला रहे व्यापारियों को अपने जीवन में बहार आने का इंतजार है। मंडी में फड़ लगाकर व्यापार करने वाले यह लोग कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं। नगर निगम को नियमित किराया देने के बाद भी उन्हें किसी प्रकार की सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। इनके पास स्थायी दुकानें नहीं हैं। फूलों के रखरखाव के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं। इसके अलावा पीने के पानी, शौचालय सहित तमाम समस्याओं का सामना करते हैं। वहीं स्थायी ठिकाना नहीं होने की वजह से कई बार निगम और प्रशासन की कार्रवाई का सामना करना पड़ता है। बोले हल्द्वानी की टीम जब इन फूल विक्रेताओं के बीच पहुंची तो उन्होंने खुलकर अपनी समस्याएं बताईं और समाधान की मांग की। फूल विक्रेताओं का कहना है कि स्थायी दुकान नहीं हो...