हल्द्वानी, जुलाई 6 -- हल्द्वानी। नैनीताल रोड पर पॉलीशीट तुलसीनगर क्षेत्र के लोग नशेड़ियों और बंदरों से परेशान हैं। स्थानीय निवासियों ने पॉलीशीट के आसपास नशेड़ियों की बढ़ती संख्या को लेकर गहरी चिंता जताई है। खाली पड़े पार्क में नशेड़ी पूरे दिन डेरा जमाए रहते हैं, जिससे महिलाओं और बच्चों का निकलना मुश्किल हो गया है। इलाके में बंदरों का आतंक भी लगातार बढ़ रहा है। कई लोग घरों के अंदर भी बंदरों के हमले का शिकार हो चुके हैं। नैनीताल रोड से पनचक्की चौराहे तक संचालित स्कूलों के पास जाम के कारण क्षेत्र में लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं हादसों का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कई बार थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसके अलावा, अवैध पार्किंग ने भी क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को चरमरा द...