हल्द्वानी, नवम्बर 15 -- रजनी मेहता, हल्द्वानी। रामपुर रोड स्थित पर्वतीय मोहल्ला क्षेत्र में लोग सड़क, नाली और सफाई की व्यवस्था नहीं होने से जूझ रहे हैं। क्षेत्र की चार गलियों में सड़कें टूटी हैं, नालियां जाम हैं और सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। नालियों में बह रहे कचरे और दुर्गंध की समस्या अब लोगों के गुस्से में बदल रही है। क्षेत्र के करीब 25 परिवारों का कहना है वे कूड़ा शुल्क और टैक्स नियमित भरते हैं, मगर बदले में सुविधा नहीं मिलती। कूड़ा गाडी नियमित नहीं आती और सफाई कर्मी भी नदारद रहते हैं। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में सालभर से 11 नंबर गली में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था, जिसे अधूरा छोड़ दिया गया। लोगों ने कहा कि उन्होंने कई बार पार्षद और निगम अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन जवाब में सिर्फ आश्वासन मिला। लोगों का कहना है कि निर्...