हल्द्वानी, सितम्बर 23 -- हल्द्वानी, संवाददाता। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित परीक्षा पर फिर से सवाल उठे हैं। बीते रविवार को परीक्षा शुरू होने के मात्र 35 मिनट बाद ही पेपर बाहर आने की घटना से युवाओं में काफी नाराजगी है। इसके विरोध में सोमवार को युवा सड़क पर उतर आए और सरकार को जमकर खरीखोटी सुनाई। आक्रोशित युवाओं का कहना है कि प्रदेश में पहले ही बेरोजगारी के आंकड़े आसमान छू रहे हैं, अब परीक्षा टलने का खतरा पैदा होने से उनकी चिंताएं भी बढ़ गई हैं। हल्द्वानी समेत पूरे कुमाऊं के सभी जिलों से छात्र-युवा सड़कों पर उतरने और आयोग से पारदर्शी व्यवस्था की मांग करने लगे हैं। हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में भी युवाओं ने जमकर विरोध जताया। कहा कि सरकार की नाकामी और आयोग की शिथिल व्यवस्थाओं के कारण बार-बार परीक्षाओं के दौरान पेपर लीक हो रहा ह...