हल्द्वानी, मार्च 7 -- हल्द्वानी। अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को बिजली सुविधा उपलब्ध कराने वाले ऊर्जा निगम के संविदा कर्मचारियों का दर्द सरकार और यूपीसीएल को नहीं दिख रहा है। वह लंबे समय से नियमित करने, समान कार्य के लिए समान वेतन देने, मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं, इसके बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। संविदा कर्मचारियों का कहना है कि वह विद्युत लाइनों में बह रहे करंट के खतरे के बीच काम कर रहे हैं। इसके बाद भी यूपीसीएल और सरकार को संविदा कर्मियों और उनके परिवार की चिंता नहीं है। विद्युत लाइनों पर काम करने के लिए सुरक्षा उपकरण भी उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं। ऐसे में काम करने के दौरान करंट के लगने से कई कर्मचारियों की मौत हो चुकी है तो कई दिव्यांग हो गए हैं। बोले हल्द्वानी की टीम जब संविदा कर्मियों के बीच पहुंचे तो उन्होंने...