हल्द्वानी, जुलाई 8 -- हल्द्वानी। रामपुर रोड से डहरिया को जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त होने से हादसों को दावत दे रही है। सड़क पर नालियों का निर्माण और पानी निकासी की सुविधा नहीं होने से आस-पास के घरों से निकलने वाला पानी यहां से गुजरने वाले लोगों के लिए समस्या बन जाता है। यहां रहने वाले लोगों के अनुसार यह सड़क रामपुर रोड को एसकेएम स्कूल होते हुए डहरिया की आठ गलियों से जोड़ती है। क्षेत्र में सम्मिट, गुरुकृपा और एसकेएम तीन निजी स्कूलों के बच्चे भी इस सड़क से गुजरते हैं। अक्सर शिक्षक और अभिभावक बच्चों को स्कूल ले जाने के दौरान चोटिल होते रहते हैं। बोले हल्द्वानी की टीम जब क्षेत्र में पहुंची तो लोगों ने खुलकर अपनी समस्याएं बताने के साथ उनके समाधान के लिए सुझाव भी दिए। रामपुर रोड डहरिया स्थित यह क्षेत्र नगर निगम के वार्ड नंबर-53 का हिस्सा है। यहा...