हल्द्वानी, जुलाई 21 -- हल्द्वानी। आरके टैंट हाउस रोड स्थित दुर्गा कॉलोनी के निवासी जलभराव की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। यह स्थिति मानसून के दौरान और भी विकट हो जाती है। इसके बाद भी यहां बिजली के तार खुले छोड़ दिए गए हैं जिनसे किसी भी समय बड़े हादसे का डर बना रहता है। बारिश के मौसम में यह खतरा कई गुना बढ़ जाता है। इसके साथ ही नशेड़ियों का बढ़ता आतंक भी कॉलोनीवासियों के लिए चिंता का विषय बन गया है। शाम होते ही नशेड़ी सड़कों पर घूमने लगते हैं, जिससे सुरक्षा का माहौल भंग होता है और खासकर महिलाओं व बच्चों में भय बना रहता है। बोले हल्द्वानी की टीम जब यहां के लोगों के बीच पहुंची, तो उन्होंने खुलकर अपनी समस्याएं बताईं और समाधान के लिए सुझाव भी दिए। आरके टैंट हाउस रोड स्थित दुर्गा कॉलोनी के निवासी लंबे समय से गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं। बारिश...