हल्द्वानी, मई 18 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी के शांत कोने दमुवाढूंगा में स्थित आश्रय सेवा समिति का वृद्धाश्रम खुद ही अपनी उपेक्षा की कहानी कह रहा है। अपनों के किनारा करने के बाद उम्र के अंतिम पड़ाव में यहां सुकून की तलाश में आए लोगों को बुनियादी सुविधाओं के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है। वृद्धाश्रम की समस्याओं का दौर इसके रास्ते से ही शुरू हो जाता है। संकरे रास्तों पर खड़े बिजली के खंभे, आपातकालीन चिकित्सा सहायता के रास्ते में रुकावट बनते हैं। जंगल के पास बने आश्रम में जंगली जानवरों का खौफ बना रहता है। पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसती आंखों और रात के अंधेरे में रोशनी की आस लगाए इन बुजुर्गाेंतक सरकारी सहायता भी नहीं पहुंच रही है। यहां रहने वाले बुजुर्ग दर्द भरी आवाज में कहते हैं कि सोलर फेंसिंग, नियमित पानी और रोशनी का इंतजाम हो जाए तो वृद्धावस्...