हल्द्वानी, मार्च 20 -- हल्द्वानी। तल्ली हल्द्वानी में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोग परेशान हैं। उनका कहना है कि लगभग हर माह क्षेत्र में चोरी की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस से शिकायत के बाद भी आरोपी पकड़े नहीं जा रहे हैं। लोगों ने बताया कि वह मुक्त विश्वविद्यालय के पास पुलिस की चेक पोस्ट खोलने और क्षेत्र में नियमित गश्त की मांग कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। बीते बुधवार 19 मार्च को ही दिनदहाड़े घर के पास खड़ी स्कूटी को चोर ले गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। उन्होंने इसकी फुटेज पुलिस को भी उपलब्ध कराई है। कुछ समय पूर्व तल्ली हल्द्वानी की नागेश्वर कॉलोनी के एक घर में चोरी हुई थी। गहने, नगदी, जेवरात लॉकर में होने के कारण चोर छोटा मोटा सामान लेकर फरार हो गया था। कुछ समय पूर्व एक मंदिर का कलश और एक साइकिल भी चोरी हुई थी। ...