हल्द्वानी, फरवरी 16 -- हल्द्वानी। नगर निगम में शामिल होने के बाद भी मानपुर पश्चिम वार्ड का जीतपुर नेगी क्षेत्र जरूरी सुविधाओं के लिए जूझ रहा है। यहां लंबे समय से विकास कार्य अधूरे पड़े हैं। हाईवे से इस क्षेत्र और कॉलोनियों की तरफ आने वाली 800 मीटर सड़कें दो साल से बनने का इंतजार कर रही हैं। 2018 में ग्राम पंचायत से नगर निगम में जुड़े जीतपुर की 26 कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइट, बिजली के खंभे, सीवर लाइन और सुरक्षा दीवार नहीं बन पाई है। यहां घर-घर पेयजल पहुंचाने वाली लाइनों का कार्य भी अधूरा है। इन कॉलोनियों में सड़कें खोदी तो तेजी से गई लेकिन बनने की रफ्तार धीमी है। आवासीय मकानों के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन लोगों के लिए खतरे की घंटी बनी हुई है जो बरसात होते घरों में झटके लगने पर इन्हें विभागीय लापरवाही की याद दिलाती है। मुख्य नहर से गांव ...