हल्द्वानी, जून 12 -- हल्द्वानी। जल संस्थान की लालकुआं डिविजन में आउटसोर्स पर कार्यरत संविदा श्रमिक लगातार उपेक्षा और असमानता का सामना कर रहे हैं। इन श्रमिकों ने वर्षों से न केवल संस्थान की विभिन्न योजनाओं और कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, बल्कि सीमित संसाधनों में भी निरंतर सेवाएं दी हैं। इसके बावजूद उन्हें श्रम कानूनों के अनुसार न तो उचित वेतन मिल रहा है और न ही अवकाश, बोनस, पहचान पत्र या कार्यस्थल पर प्राथमिक चिकित्सा जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इन सभी समस्याओं को लेकर संविदा श्रमिक संगठन के माध्यम से कई बार मांग उठा चुके हैं, इसके बाद भी समाधान नहीं निकल पा रहा है। बोले हल्द्वानी की टीम जब इन श्रमिकों के बीच पहुंची तो उन्होंने खुलकर अपनी समस्याएं बताने के साथ उनके समाधान के लिए सुझाव भी दिए। नलकूपों का संच...