हल्द्वानी, अगस्त 11 -- हल्द्वानी। भारतीय दूर संचार निगम के कर्मचारियों के लिए सुभाषनगर में बीएसएनएल कार्यालय के पास 1995 में बनाई गई कालोनी में निगम की ओर से मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। कर्मचारी जर्जर भवनों में दिन गुजारने को मजबूर हैं। कॉलोनी की सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हैं, पार्क बदहाल हैं और बच्चों के खेलने के लिए कोई सुरक्षित स्थान तक नहीं है। नालियों और सड़कों की नियमित सफाई नहीं होती। कॉलोनी के गेट पर गंदगी फैली रहती है। कॉलोनी में नालियों की निकासी की भी उचित व्यवस्था नहीं है। सीवर टैंक ओवरफ्लो होने से दुर्गंध के बीच रहना लोगों की मजबूरी बन गया है। कॉलोनी में चोर और बंदरों की भी दहशत बनी रहती है। देखरेख के अभाव में छतों पर भंवरों के छत्ते लटक रहे हैं तो कहीं दीवारों पर पौधे उग आए हैं। हिन्दुस्तान की बोले हल्द्वानी की टीम जब...