हल्द्वानी, सितम्बर 21 -- प्रमोद डालाकोटी, दीक्षा बिष्ट लमगड़िया, हल्द्वानी। कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव का बिगुल बज चुका है। छात्रों की सरकार में नेतृत्व पाने के लिए छात्र नेता जोर-शोर से प्रचार में जुट गए हैं। मतदाताओं को लुभाने के लिए कॉलेज परिसर और सड़कों पर शक्ति प्रदर्शन करने से लेकर डोर टू डोर कैम्पेनिंग तेज हो गई है। छात्र राजनीति के तमाम दावपेंच आजमाए जा रहे हैं। कुमाऊं के सबसे बड़े एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर प्रत्याशी जोर आजमाईश में लगे हैं। वहीं कुमाऊं के एक मात्र महिला कॉलेज इंदिरा प्रियदर्शिनी में भी चुनावी माहौल गर्म है। हालांकि इस बार भी छात्र नेता वहीं पुराने मुद्दे, कॉलेज में साफ-सफाई, पानी की उचित व्यवस्था और पुस्तकालय में किताबों की कमी पर मुखर होकर मतदाताओं से ...