हल्द्वानी, सितम्बर 29 -- रजनी मेहता, हल्द्वानी। बिष्टधड़ा क्षेत्र की श्री शिव शक्ति विहार कॉलोनी फेज नंबर एक के लोग ऊर्जा निगम की ओर से लगाए गए हाइटेंशन लाइन के खंभों से परेशान हैं। लोगों का कहना है कि ऊर्जा निगम ने शिफ्टिंग का हवाला देकर कॉलोनी में पोल गाड़ दिये अब आवासीय घरों के पास से हाइटेंशन लाइन बिछाने की तैयारी चल रही है। लोगों ने कहा कि उनकी ओर से इसका कड़ा विरोध करने के बाद भी अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। वहीं कॉलोनी में सीवर लाइन और नालियों की सुविधा भी नहीं है। सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण घरों में बारिश के दौरान जलभराव की समस्या हो जाती है। कॉलोनीवासियों का कहना है अंतिम छोर पर घरों के पास बिजली का ट्रांसफार्मर भी खतरा बना हुआ है। बारिश के दौरान इससे करंट लगने का डर बना रहता है। वहीं 3 साल पहले राशि जमा करने के बावजूद गै...