हल्द्वानी, अगस्त 2 -- हल्द्वानी। पूर्वोत्तर रेलवे की काठगोदाम रेलवे स्टेशन की आवासीय कॉलोनी में सुविधाएं थर्ड क्लास जैसी भी नहीं है। अधिकतर आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हालत में हैं। कर्मचारियों के लिए पूरी आवासीय सुविधा नहीं होने के कारण क्षतिग्रस्त पुराने भवनों में रहने की मजबूरी है। ऐसे में जिन मकानों को रेलवे ने लाल निशान लगा दिए हैं। नए आवास की सुविधा नहीं मिलने के कारण कर्मचारी ऐसे भवनों में ही रहने को मजबूर हैं। हिन्दुस्तान की बोले हल्द्वानी की टीम ने जब क्षतिग्रस्त भवनों की हालत को लेकर कर्मचारियों के परिवारों से संवाद किया तो उन्होंने खुलकर समस्याएं बताई। कर्मचारियों के परिवारों का कहना है कि कॉलोनी में घरों के आगे झाड़ियां उगी हुई हैं। इससे घरों में सांप आदि का खतरा बना हुआ है। वहीं कॉलोनी की बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर कर्मचारियों के...