हल्द्वानी, मई 6 -- हल्द्वानी, संवाददाता। भोटिया पड़ाव स्थित शांतिनगर कॉलोनी में लोग बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। यहां कूड़ा गाड़ी नियमित नहीं आती और नालियों की सफाई भी नहीं होती। स्थानीय लोगों के अनुसार निगम से आने वाले सफाई कर्मी भी कॉलोनी में ठीक से सफाई नहीं करते। पानी की सप्लाई व्यवस्था भी बेहद खराब है। सुबह एक घंटे भी ठीक से पानी नहीं आता। चालीस साल पुरानी पेयजल लाइनें जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हैं, जिस वजह से घरों में गंदा और सीवर युक्त पानी पहुंच रहा है। गली के बाहर नशेड़ी अराजकता फैलाते हैं, जिससे महिलाएं और बच्चे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। बंदर पानी की टंकी तोड़ चुके हैं और घरों के बाहर लगे किचन गार्डन भी बर्बाद कर रहे हैं। क्षेत्र में गैस पाइपलाइन की सुविधा नहीं है और स्ट्रीट लाइटें भी नाकाफी हैं। सड़क किनारे अवैध वाहन...