हल्द्वानी, अगस्त 14 -- हल्द्वानी। जज फार्म की जोशी कॉलोनी में जब लोग घर से बाहर निकलते और वापस लौटते हैं तो लावारिस कुत्ते उनका स्वागत करते हैं। यहां कॉलोनी में छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई कुत्तों के आतंक से परेशान है। कॉलोनी में 25 से अधिक बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं को लावारिस कुत्ते हमला कर घायल कर चुके हैं। बुधवार को जब बोले हल्द्वानी की टीम इस क्षेत्र में पहुंची तो यहां रहने वाले लोगों ने लावारिस कुत्तों से हो रही परेशानियां गिनाईं। महिलाओं ने कहा कि कुत्तों के आतंक के कारण वह अपने घरों से अकेले बाहर निकलने में डरती हैं। कॉलोनी में रातभर कुत्तों के भौंकने से उनके बच्चे पढ़ाई तक नहीं कर पा रहे हैं। वहीं इससे सड़कों पर गंदगी अलग हो रही है। लोगों ने नगर निगम पर बधियाकरण करने के बाद दोबारा कुत्तों को कॉलोनियों में छोड़ने क...