हल्द्वानी, मार्च 5 -- हल्द्वानी। शहर के बेस और महिला अस्पताल में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग में नई भर्ती नहीं होने पर अतिरिक्त कार्यभार से परेशान हैं। कर्मचारियों के अनुसार अस्पतालों में एक वार्ड में आठ बेड पर एक ही कर्मचारी को तैनात रहना पड़ता है। वहीं आपातकाल होने पर दूसरे वार्डों में भी पहुंचना पड़ता है। कर्मचारियों को कहना है कि जिले में सालों से रिक्त चल रहे पदों को भरा नहीं जा रहा है। जिन अस्पतालों में अतिरिक्त स्टॉफ है वहां से कर्मियों को जरूरत वाले अस्पतालों में नहीं लगाया जा रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें एक साल से वर्दी भी नहीं मिली है। ऐसे में चतुर्थ श्रेणी कार्मिक अपनी जेब से वर्दी के लिए पैसा खर्च करने को मजबूर हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से उनके लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है। इसके चलते वह सालों...