हल्द्वानी, मार्च 9 -- हल्द्वानी। करायल चतुरसिंह ग्रामसभा का करायल जौलासाल गांव आज के दौर में भी उपेक्षाएं झेल रहा है। गांव में आबादी बसने के बीस साल बाद भी जरूरी विकास कार्य नहीं हो पाए हैं। गांव में सड़क और लिंक मार्ग पर नालियों के ऊपर लगी जालियां क्षतिग्रस्त हैं। रकसिया नाले से लगी क्षतिग्रस्त दीवार का निर्माण कार्य अधूरा होने से छड़ायल को जोड़ने वाली मुख्य सड़क को खतरा बना हुआ है। कॉलोनी के बाहर निकलते ही क्षतिग्रस्त मार्ग में उखड़ी सरिया हादसों को दावत दे रही है। गांव के राजा रानी विहार और भारत कॉलोनी आदि में रहने वाली दो हजार की आबादी को परेशान होना पड़ रहा है। गांव में बसने के बाद से कई बार ग्राम प्रधान और विधायकों तक अर्जियां लगाने के बाद भी मात्र एक स्ट्रीट लाइट लग सकी है। जल जीवन मिशन का कार्य गांव में बीते दो साल से पूरा नहीं हो...