हल्द्वानी, जुलाई 19 -- हल्द्वानी। प्रेमपुर लोश्ज्ञानी स्थित करायल जौलासाल गांव के निवासी बिजली, पानी और सड़क जैसी जरूरी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे हैं। सड़कों की स्थिति ऐसी है जिन पर चलना भी मुश्किल है। हादसों का खतरा अलग से रहता है। लोगों ने बताया कि पिछले चार माह से क्षेत्र में पानी नहीं आया है, जिससे उन्हें पूरी तरह टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। महिलाओं ने बताया कि सुबह उठते ही सबसे पहला काम पानी का इंतजाम करना होता है, जो उनकी दिनचर्या को बेहद मुश्किल बना देता है। इसके अलावा लावारिस पशुओं का आतंक भी बड़ी परेशानी बना हुआ है, जिससे उनकी फसलें और जनजीवन दोनों प्रभावित हो रहे हैं। बोले हल्द्वानी की टीम जब यहां के लोगों के बीच पहुंची, तो उन्होंने खुलकर अपनी समस्याएं बताईं और समाधान के लिए सुझाव भी दिए। करायल जौलासाल गांव के लोगों का ...