हल्द्वानी, मई 28 -- हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे बड़े सरकारी डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में मरीजों और उनके तीमारदारों को मूलभूत सुविधाओं के अभाव में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित इस अस्पताल में रोजाना करीब 1200 से 1400 मरीज इलाज कराने आते है। यहां पीने के पानी को लेकर भी इतनी अव्यवस्था है कि मरीज और उनके तीमारदार ऊपर नीचे चक्कर ही काटते रह जाते हैं। छठी मंजिल पर भर्ती मरीजों के परिजनों को पानी के लिए करीब 150 सीढ़ियां उतरकर ग्राउंड फ्लोर तक आना पड़ता है। इसके अलावा, अस्पताल के शौचालयों में गंदगी से संक्रमण का खतरा बना हुआ है। वार्डों के बाहर बैठने की व्यवस्था तो है, लेकिन पंखों की कमी से गर्मी में तीमारदारों को परेशानी होती है। पुरुषों के महिला वार्डों में सोने की वजह से महिलाएं निजता और सुरक...